लावालौंग : भाजपा नेता सुधांशु सुमन प्रखंड के पारामातु, कसियाडीह पहुंच कर ग्रामीणों से मिल कर समस्या से अवगत हुए़ गांव की शकुंतला देवी व मुरली देवी समेत कई महिलाएं कठिनाई भरा जीवन जी रहे हैं.
इस गांव के अधिकतर लोग पत्तल बना कर अपना पेट भर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि मेहनत व मजदूरी करने के बाद भी जीवन यापन के लिए पैसा नहीं मिलता है. सप्ताह भर मेहनत करने के बाद दो सौ बंडल बनाने के बाद दो सौ रुपये मिलता है. गांव में बिजली नहीं है.
केरोसिन के अभाव में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. गांव में आठवीं की छात्र गीता कुमारी, कविता कुमारी ने कहा कि गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. गांव के अनेश्वर यादव, तुलेश्वर यादव ने बताया कि नाला पर जलाशय निर्माण होने से खेतों में हरियाली होगी. जिससे लोग खेती कर अपना जीविका चला पायेंग़े प्रखंड के पारामातु, सोहावन, तुलबुल, बाराडीह, झरनाटांड आदि गांव के लोगों को लाभ मिलेगा.