चतरा. रिजल्ट खराब करने की देता था धमकी
चतरा : डीएवी की कुछ छात्राओं का रिजल्ट खराब करने की धमकी देकर यौन शोषण करने के आरोपी खेल शिक्षक आकिद खान को बरखास्त कर दिया गया है. शिक्षक पर फेसबुक, वाट्सअप पर भी छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप था. प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन ने जांच कमेटी बनायी थी. कमेटी ने सभी आरोपों को सही पाया. इसके बाद आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को बरखास्त कर दिया गया़ प्राचार्य ने खेल शिक्षक को बरखास्त किये जाने की सूचना उपायुक्त, एसपी, डीएसइ, डीइइओ को दी.
प्राचार्य को भी हटाने की मांग, सड़क जाम : इससे पहले शुक्रवार को हिंदू वीर संघ के लोगों ने स्कूल के प्राचार्य व आरोपी शिक्षक आकिद खान को बरखास्त करने की मांग को लेकर डीएवी स्कूल के पास सड़क जाम की़ संघ के लोगों का कहना था कि प्राचार्य की शह पर ही आकिद छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था. जिला अभिभावक संघ ने भी खेल शिक्षक की निंदा की है.
डीसी, एसपी ने प्राचार्य को लगायी फटकार
खेल शिक्षक आकिद खान द्वारा की जानेवाली अश्लील हरकत से संबंधित ऑडियो व वीडियो क्लिप कुछ अभिभावकों ने डीसी और एसपी को उपलब्ध करायी. इस पर उपायुक्त संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा ने प्राचार्य को फटकार लगायी़ साथ ही दोबारा ऐसी हरकत विद्यालय में नहीं करने की हिदायत दी.