Advertisement
हरदियाटांड़ में वज्रपात से परिवार के चार लोगों की मौत, छह घायल
कुंदा : सिकिदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में मंगलवार को दोपहर तीन बजे वज्रपात से चार लोग की मौत हो गयी. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अर्जुन बैगा(40), उसकी पत्नी फगुनी देवी (37), बेटी सकुंती कुमारी (8), प्रेम बैगा का चार वर्षीय पुत्र घुटन कुमार शामिल हैं. जबकि घायलों में […]
कुंदा : सिकिदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में मंगलवार को दोपहर तीन बजे वज्रपात से चार लोग की मौत हो गयी. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अर्जुन बैगा(40), उसकी पत्नी फगुनी देवी (37), बेटी सकुंती कुमारी (8), प्रेम बैगा का चार वर्षीय पुत्र घुटन कुमार शामिल हैं.
जबकि घायलों में छोटू कुमार, मालती देवी, खूटी देवी, कैलाश देवी, मुकेश कुमार समेत एक अन्य शामिल हैं. सभी घायलों को कुंदा स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया. बीडीओ जयपाल सोय व भाजपा नेता विनय सिंह भोक्ता शीघ्र सभी घायलों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जानकारी के अर्जुन बैगा अपनी बेटी की विदाई की थी. शादी समारोह होने के कारण घर परिवार से भरा था.
सभी लोग घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसमें वे लोग उसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. इससे पूर्व आठ जून को मदारपुर गांव के हड़गड़ी जंगल में वज्रपात में दो की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पाकर बीडीओ, थाना प्रभारी अंगनू भगत, मुखिया ज्ञानती देवी मृतक के घर पहुंच कर घटना पर दुख जताते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement