23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिदिन करें योग, रहें तन मन से निरोग

पतंजलि योग पीठ, दी आर्ट ऑफ लिविंग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी शिविर लगाकर कराया गया योग कराया. चतरा : जिले में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. शहर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पांच हजार से […]

पतंजलि योग पीठ, दी आर्ट ऑफ लिविंग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी शिविर लगाकर कराया गया योग कराया.

चतरा : जिले में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. शहर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने योग किया.

योग सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक किया गया. यह कार्यक्रम उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को कई प्रकार के योग करायें गये. पतंजलि योग पीठ, दी आर्ट ऑफ लिविंग व जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग दिवस पर पूरे जिले में दो लाख लोगों ने योग किया. सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में भी शिविर लगाकर योग कराया गया. प्रशिक्षक दीपक कुमार व डॉ बालकेश्वर वैध ने लोगों को योग कर निरोग रहने को कहा. कहा कि प्रतिदिन योग करने से लोग स्वस्थ रहते हैं. मौके पर डीडीसी, अभियान एसपी, डीइओ समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

चतरा. चतरा कॉलेज चतरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज के प्राचार्य टीएन सिंह की अध्यक्षता में योगाभ्यास कक्षा का सफल संचालन किया गया. कार्यक्रम एनएसएस के सहयोग से किया गया.

कक्षा का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एमके झा ने किया. इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता डॉ बालकेश्वर वैध, डॉ बीके पांडेय, डॉ आरएन पांडेय, प्रो एचके मिश्रा, सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे. ललित नारायण मिश्र स्मारक उवि में योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक जगन्नाथ नारायण पाठक, शिक्षक संतन मिश्र व राजकुमार साहू ने योग पर विचार व्यक्त किये. विज्ञान शिक्षक बिनोद कुमार पाठक ने योगाभ्यास किया. श्रीश्री ठाकुर जी उवि डहूरी में बच्चों को योग कराया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया, पंसस, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाशीष राय ने बच्चों को योग करने और स्वस्थ रहने का सुझाव दिया.

लावालौंग. योग दिवस पर प्रखंड में कई जगहों पर योगाभ्यास कराया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने योग किया. थाना परिसर में थाना प्रभारी बीके सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया. इसमें थाना के सभी पुलिस कर्मी शामिल हुए. इसके अलावा कई स्कूली बच्चों को भी योगा कराया गया.

पूरा क्षेत्र योग के दौरान ऊं शब्द से गूंजता रहा.

पत्थलगड्डा. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया. मौके पर प्रखंड कार्यालय मैदान के अलावा कई विद्यालयों में योग कराया गया. इसमें प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, बीडीओ अविनाश पूर्नेंदु, बीसीओ अभय कुमार, बीपीओ राजेश्वर प्रसाद समेत सभी मुखिया, पंसस व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, उत्क्रमित उवि नावाडीह, उउवि तेतरिया, प्लस टू जनता उवि पत्थलगड्डा समेत सभी विद्यालय में बच्चों को योग कराया गया. बजरंग दल के दीपक ठाकुर, आशीष कुमार दांगी, लेखराज कुमार दांगी व आर्ट ऑफ लिविंग के महेंद्र दांगी ने योग कराया.

हंटरगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हंटरगंज हाई स्कूल मैदान में करीब एक हजार लोगों ने योग किया. मौके पर बीडीओ मो आफताब अहमद, सीओ रामसुमन प्रसाद, थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, रेंजर सूर्यभूषण प्रसाद, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक राजेंद्र, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश उपस्थित थे. मौके पर ग्रामीणों समेत काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

कुंदा. प्रखंड के शिक्षक संस्थान में योग दिवस पर मंगलवार को योगाभ्यास कराया गया. कुंदा के हाई स्कूल मैदान में सभी स्कूली बच्चों, ब्लॉक कर्मी व पुलिस कर्मियों ने भी योग किया.

कान्हाचट्टी. प्रखंड कार्यालय समेत शिक्षक संस्थानों में योग दिवस पर पांच हजार लोगों ने योग किया. इस दौरान प्रखंड परिसर में कई तरह का योग के गुर सिखाये गये.

जोरी. बान सिंह मैदान में प्रशिक्षक प्रभात कुमार द्वारा योग सिखाया गया. मौके पर उन्होंने सरल व सस्ते पद्धति से योग कर निरोग रहने की बात कही.

गिद्धौर. प्रखंड के निजी व सरकारी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें योग प्रशिक्षकों ने बच्चों को योग कराया. इसके अलावा अधिकारी व कर्मियों ने भी योग किया . कन्या मवि गिद्धौर में मिथलेश कुमार राणा, आदर्श मवि में डॉ उमेश कुमार ने योग कराया. प्रखंड में तीन हजार लोगों ने योग किया.

टंडवा.

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. एनटीपीसी, थाना परिसर, अस्पताल परिसर, आइआरबी कैंप समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया. इस दौरान योग शिक्षकों ने लोगों को योग कराये. वहीं एनटीपीसी में योग केंद्र का शुभारंभ किया गया. जीजीएम आरके सिंह ने बताया कि यहां प्रतिदिन सुबह में लोगों नि:शुल्क योग सिखाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें