सिमरिया : पुलिस ने रविवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में कटिया गांव के ब्रजेश पाठक, शालिग्राम पाठक, संयुक्ता देवी व गीता देवी का नाम शामिल हैं.
उक्त लोगों पर सिमरिया थाना में तीन अगस्त 2015 को वर्षा पाठक ने उक्त लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने उक्त लोगों को हजारीबाग से रविवार को गिरफ्तार किया है.