22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मांगों को लेकर जेवीएम का धरना

हंटरगंज : झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड कर्यालय समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामबुझावन रजक ने की. कार्ड से वंचित गरीब, असहाय परिवार को एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड उपलब्ध कराने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद काटने, गरीब परिवार को वृद्धा, विधवा व नि:शक्त पेंशन का […]

हंटरगंज : झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड कर्यालय समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामबुझावन रजक ने की.
कार्ड से वंचित गरीब, असहाय परिवार को एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड उपलब्ध कराने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद काटने, गरीब परिवार को वृद्धा, विधवा व नि:शक्त पेंशन का लाभ देने व इंदिरा आवास उपलब्ध कराने समेत कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा हर गांव में चापाकल व जलमीनार उपलब्ध कराने, गोलाई नदी का परपोजल तैयार कर सरकार को भेजने, नदी पर बांध बनाकर जल संचय व नहर व नाला बनाकर हर खेत को पानी पहुंचाने समेत कई मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
सीओ रामसुमन प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों को आश्वास्त करते हुए कहा कि लाभुकों को जून माह का केरोसिन तेल देने, जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें अंचल कार्यालय में फार्म भरने को कहा. मौके पर गोपाल कृष्ण, कृष्णकांत सिंह, रीना देवी, विनोद कुमार, बबीता देवी, नागेंद्र सिंह, राजदेव पाठक, संतोष पासवान, राजू दास, रामनारायण प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें