Advertisement
490 परिवारों को मिलेगा राशन कार्ड
कुंदा : एसडीओ नंदकिशोर लाल ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायत प्रतिनिधि व डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड की समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने पोषक क्षेत्र के गरीब परिवार जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित रहने की जानकारी दी. एसडीओ ने कहा कि प्रखंड के 490 गरीब […]
कुंदा : एसडीओ नंदकिशोर लाल ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायत प्रतिनिधि व डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड की समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने पोषक क्षेत्र के गरीब परिवार जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित रहने की जानकारी दी.
एसडीओ ने कहा कि प्रखंड के 490 गरीब परिवारों को अविलंब नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में उपस्थित डीलरों को 20 जून से पूर्व सभी लाभुकों को आधार व खाता नंबर उपलब्ध करा कर प्रखंड कार्यालय को सौंपने की बात कही. सभी डीलरों को अपनी-अपनी दुकान में लाभुकों का नाम नये सिरे से लिखाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि डीलर गोदाम से अनाज का वजन कर उठाव करें.
साथ ही मुखिया की उपस्थिति में अनाज वितरण करने को कहा. लाभुकों को निर्धारित मूल्य पर अनाज व तेल देने का सख्त निर्देश दिया. इससे पूर्व एसडीओ ने प्रखंड के कई राशन दुकान की जांच की. इसमें कई दुकान बंद पाये गये. एसडीओ ने बंद दुकान को खुलवाकर स्टॉक व वितरण पंजी की जांच कर कई दिशा-निर्देश दिये. बैठक में मजिस्ट्रेट अजय वर्मा, बीडीओ जयपाल सोय, उपप्रमुख केसरी देवी, मुखिया रेखा देवी, ज्ञानती देवी समेत कई डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement