Advertisement
सब स्टेशन चालू नहीं हुआ, तो करेंगे आंदोलन
उपभोक्ताओं ने की नावाडीह पावर सब स्टेशन को चालू करने की मांग सिमरिया : पत्थलगड्डा प्रखंड के उपभोक्ताओं ने नावाडीह गांव में बने पावर सब स्टेशन को अविलंब चालू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस पावर सब स्टेशन के चालू होने से प्रखंड के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी. अभी […]
उपभोक्ताओं ने की नावाडीह पावर सब स्टेशन को चालू करने की मांग
सिमरिया : पत्थलगड्डा प्रखंड के उपभोक्ताओं ने नावाडीह गांव में बने पावर सब स्टेशन को अविलंब चालू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस पावर सब स्टेशन के चालू होने से प्रखंड के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी. अभी इटखोरी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
आये दिन मुख्य लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली बाधित होते रहती है. नावाडीह का पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है, सिर्फ उसे चालू करनी है. उपभोक्ताओं ने सिमरिया के पूर्व नावाडीह पावर सब स्टेशन को चालू कराने की मांग की है. गिद्धौर के बाद नावाडीह होकर सिमरिया के रोल पावर सब स्टेशन में 33 हजार पावर लाइन गयी है.
उपभोक्ताओं ने चेताया कि नावाडीह पावर सब स्टेशन को चालू नहीं किया गया, तो सिमरिया जानेवाले पावर को ठप कर देंगे. उपभोक्ताओं ने बताया कि अपनी निजी जमीन में 33 हजार लाइन के लिए पोल और तार ले जाने दिया है. इसका कोई मुआवजा भी नहीं लिया. सब स्टेशन को चालू करान की मांग करनेवालों में मुखिया मेघन दांगी, नरेश प्रसाद, तारकेश्वर राणा, तुलसी दांगी, गणेश दांगी, पंसस राजेश दांगी, सुकर महतो, मोती दांगी, भुवनेश्वर महतो, अंबिका दांगी, कोमल दांगी समेत कई लोग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement