Advertisement
दो घर में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान
गिद्धौर : सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव में गुरुवार की दोपहर दो घर में आग लग गयी. आग लगने से महेश साव व हेमराज साव का घर जल गया. घर में रखे सामान, अनाज व कई जरूरत के कागजात जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू […]
गिद्धौर : सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव में गुरुवार की दोपहर दो घर में आग लग गयी. आग लगने से महेश साव व हेमराज साव का घर जल गया. घर में रखे सामान, अनाज व कई जरूरत के कागजात जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से सबसे पहले महेश साव के घर में लगी. देखते ही देखते हेमराज साव का घर भी आग की चपेट में आ गया. दोनों को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगियों ने मदद की गुहार लगायी है.
हंटरगंज : प्रखंड के तिलहेत पंचायत के कांस डाबर गांव में गुरुवार की सुबह पुन यादव के खपरैल मकान में आग लग गयी. इसमें पूरा घर जल कर राख हो गया. अगलगी में 10 क्विंटल चावल, ढाई क्विंटल गेंहू, एक क्विंटल चना, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये.
इसमें उसे हजारों रुपये का नुकसान हो गया. पुन यादव ने बताया कि घर में आग लगी थी, उस समय सारे लोग घर में थे. हो हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंचे, और उनके परिवार को घर से बाहर निकाला. पुन यादव ने मुआवजा को लेकर हंटरगंज थाना व सीओ को आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement