चतरा : सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं किये जाने पर झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के लोगों ने काला-बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध किया. साथ ही 10 जून को एक दिवसीय कलमबद्ध हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन व 14 जून को जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. यह जानकारी संघ के चतरा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने दी.
उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीन नीति से कर्मचारियों का मांगें अबतक पूरा नहीं हुई है. जबकि 2012 से 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है.