Advertisement
इंदिरा आवास की सूची से संपन्न लोगों का नाम हटाने की मांग
चतरा : इंदिरा आवास की सूची में गड़बड़ी की सूचना है. सूची में जरूरतमंदों की जगह पक्के मकान व नौकरी पेशा वालों का नाम शामिल हैं. जिसे पहले भी आवास मिल चुका है, उसका भी नाम सूची में दर्ज है. पंचायत के मुखिया इसको लेकर पशोपेश में है. पत्थगड्डा प्रखंड के नावाडीह पंचायत में कई […]
चतरा : इंदिरा आवास की सूची में गड़बड़ी की सूचना है. सूची में जरूरतमंदों की जगह पक्के मकान व नौकरी पेशा वालों का नाम शामिल हैं. जिसे पहले भी आवास मिल चुका है, उसका भी नाम सूची में दर्ज है. पंचायत के मुखिया इसको लेकर पशोपेश में है. पत्थगड्डा प्रखंड के नावाडीह पंचायत में कई पक्का मकान वाले लोगों का नाम इंदिरा आवास की सूची में है.
जबकि वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे लोगो का नाम सूची से गायब है. मुखिया मेघन दांगी ने उपायुक्त से संपन्न लोगों का नाम सूची से हटाने की मांग की है. इस तरह की शिकायत जिले के कई अन्य प्रखंडों से भी मिल रही है. 2011 में बीएलओ द्वारा बनाये गयी सूची में काफी गड़बड़ी मिली है. बीएलओ ने अपने रिश्तेदारों का नाम अंकित किया है.
प्रतापपुर. प्रखंड के रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर मुखिया पर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम गायब करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि वोट नहीं देने की बात कह कर मुखिया द्वारा सूची से नाम हटा दिया गया. इस संबंध में मुखिया खेदू यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक ही नहीं सभी समुदाय के वैसे लोग जिन्हें पूर्व में आवास मिल चुका है, उनका नाम सूची से हटायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement