Advertisement
मयूरहंड में जल्द बनेगा मॉडल चिकित्सालय: सांसद
मयूरहंड : मयूरहंड में जल्द मॉडल चिकित्सालय केंद्र बनेगा. जहां डॉक्टर व नर्स नियमित नियुक्त किये जायेंगे. स्थान का चयन कर इसका निर्माण किया जायेगा. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से मिल गयी है. उक्त बातें सांसद सुनील कुमार सिंह ने मयूरहंड दौरा के दौरान कदगांवा कला में कही. उन्होंने कहा कि मयूरहंड में मॉडल चिकित्सालय […]
मयूरहंड : मयूरहंड में जल्द मॉडल चिकित्सालय केंद्र बनेगा. जहां डॉक्टर व नर्स नियमित नियुक्त किये जायेंगे. स्थान का चयन कर इसका निर्माण किया जायेगा. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से मिल गयी है. उक्त बातें सांसद सुनील कुमार सिंह ने मयूरहंड दौरा के दौरान कदगांवा कला में कही.
उन्होंने कहा कि मयूरहंड में मॉडल चिकित्सालय बनने से स्थानीय मरीजों को इलाज कराने दूर नहीं जाना पड़ेगा.उन्होंने मयूरहंड के बड़का टाल के अलावा कई अन्य तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर सूची तैयार की जा रही है. मयूरहंड प्रखंड के किसानों ने बक्सा जलाशय की तरह अनजवा जलाशय का गहरीकरण व केनाल मरम्मत कराने की मांग की. मयूरहंड के पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह ने स्वास्थ्य उप केंद्र में चिकित्सक बहाल कराने की मांग की.
वहीं सिंदुआरी स्थित मठ समिति के सदस्यों ने मठ के विकास के लिए सांसद से सहयोग की मांग की. मौके पर प्रमुख विक्रम कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, अनिल सिंह, राजशेखर सिंह, अश्विनी सिंह के अलावा सैकड़ों समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे.
आंधी में गिरा मुर्गी फॉर्म
मयूरहंड. ढेबादरी गांव निवासी शशी मेहता का मुर्गी फार्म आंधी-तूफान में सोमवार को उड़ गया. इसमें रखे लगभग 500 मुर्गी दब कर मर गयी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement