हंटरगंज : थाना क्षेत्र डाहा गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो गोतिया में मारपीट हुई. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के जगदेव यादव व दूसरे पक्ष के एस यादव व शांति देवी शामिल हैं. शंभु यादव को चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों ओर से थाना में अलग-अलग आवेदन भी दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छत से गिरा,मौत
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी अशोक उरांव (35) की मौत छत से गिर कर हो गयी. घटना पांडेय महुआ में हुई. अशोक मजदूरी के लिए पांडेय महुआ गया था. रात में खाना खाकर छत पर सोया हुआ था. आधी रात को छत से उतरने के क्रम में वह गिर गया और माैके पर ही उसकी मौत हो गयी.
सर्पदंश से स्थिति गंभीर
चतरा. सदर प्रखंड के जांगी गांव निवासी ज्ञानी यादव को शुक्रवार को जहरीले सांप ने डंस लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.