चतरा : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ चतरा जिला इकाई 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. हड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए बुधवार को कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.
धरना में उन्होंने सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये पर रोष जताया. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, हड़ताल पर बने रहेंगे. इस दौरान आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया. कर्मचारियों के हड़ताल से प्रखंडों में काम काज प्रभावित हो रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. धरना में कृष्णा प्रसाद, अजय कुमार, सुशील कुमार, रामजतन राय, अरुण कुमार, कृष्णा राम, बाल गोविंद, नायक समेत कई शामिल थे.