Advertisement
48 घंटे के बाद भी पत्रकार हत्याकांड का सुराग नहीं
चतरा : पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस को उसके हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस संदेह के आधार पर अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन को अविलंब हत्यारों को खोज निकालने की चेतावनी दी है. नहीं […]
चतरा : पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस को उसके हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस संदेह के आधार पर अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन को अविलंब हत्यारों को खोज निकालने की चेतावनी दी है. नहीं तो आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने का मन बनाया है.
इधर, बिहार के सीवान में हुई एक और पत्रकार की हत्या पर चतरा के पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है. साथ ही झारखंड व बिहार पुलिस से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
इंद्रदेव यादव की पत्नी बबीता देवी ने कहा कि पति जिंदा थे, तो कई लोग मिलने आते थे़ जब उनकी हत्या हो गयी, तो कोई नहीं आ रहा है. सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि भी ढ़ांढ़स दिलाने नहीं पहुंचे हैं. बबीता का रो-रोकर हाल बेहाल है. दूसरी ओर एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं पर पैनी नजर रख कर जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इधर, चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव के हत्या से आक्रोशित टंडवा के पत्रकारों ने शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में धरना दिया. पत्रकारों ने हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से हत्यारों को गिरफ्तार करने व असामाजिक तत्वों से पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement