Advertisement
मगध परियोजना का कांटा घर महिलाओं ने बंद कराया
टंडवा : विभिन्न मांगों को लेकर महिलाओं ने सोमवार को मगध परियोजना के कांटा घर को बंद करा दिया. इससे डिस्पैच का काम ठप हो गया. कांटा घर बंद होने के बाद मगध मैनेजर मिथलेश कुमार, एसटी घोष व थाना प्रभारी आरबी सिंह ने महिलाओं के साथ वार्ता की. वार्ता के बाद सीसीएल अधिकारियों ने […]
टंडवा : विभिन्न मांगों को लेकर महिलाओं ने सोमवार को मगध परियोजना के कांटा घर को बंद करा दिया. इससे डिस्पैच का काम ठप हो गया. कांटा घर बंद होने के बाद मगध मैनेजर मिथलेश कुमार, एसटी घोष व थाना प्रभारी आरबी सिंह ने महिलाओं के साथ वार्ता की. वार्ता के बाद सीसीएल अधिकारियों ने पीने का पानी व सड़कों में पानी छिड़काव अविलंब शुरू करने की बात कही. इसके बाद आक्रोशित महिलाएं शांत हुई और कांट घर चालू हुआ.
अन्य मांगों को लेकर जल्द ही सीसीएल अधिकारियों से वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया. मौके पर ग्राम कमेटी के तुलसी गंझू, रामकुमार टाना, सरबजीत गंझू, पूनम देवी, केसिया देवी, सुनीता देवी, अंजू देवी समेत कई उपस्थित थे.
क्या हैं मांगें: ग्रामीणों को विस्थापित कार्ड देने, सभी घरों को बिजली उपलब्ध कराने, सड़कों में जल छिड़काव, प्राइवेट कर्मियों की वेतन वृद्धि, बेरोजगारों को रोजगार देने, पीने का पानी व मुआवजा भुगतान करने समेत कई मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement