Advertisement
बीडीओ ने रोजगार सेवक को किया निलंबित
सिमरिया : प्रखंड की बनासाडी पंचायत के लिपदा गांव में मनरेगा के तहत बननेवाले कूप का बिना निर्माण कराये ही राशि की निकासी कर ली गयी है. लाभुक संतोष यादव ने बिना कार्य कराये ही एक लाख 10 हजार 808 रुपये की निकासी कर ली. इसकी शिकायत पंचायत के वार्ड सदस्य अुर्जन प्रसाद साहू ने […]
सिमरिया : प्रखंड की बनासाडी पंचायत के लिपदा गांव में मनरेगा के तहत बननेवाले कूप का बिना निर्माण कराये ही राशि की निकासी कर ली गयी है. लाभुक संतोष यादव ने बिना कार्य कराये ही एक लाख 10 हजार 808 रुपये की निकासी कर ली. इसकी शिकायत पंचायत के वार्ड सदस्य अुर्जन प्रसाद साहू ने बीडीओ से की.
लाभुक बचने के लिए शुक्रवार को आनन -फानन में जेसीबी मशीन लगा कर अपनी जमीन पर कूप की खुदाई कर रहा था. कूप की खुदाई दस फीट तक करा भी ली थी. इसकी सूचना बीडीओ जयप्रकाश करमाली को मोबाइल पर दी गयी. बीडीओ व बीपीओ कार्य स्थल पर पहुंचे.
कुआं की खुदाई पर रोक लगाते हुए रोजगार सेवक को फटकार लगायी. रोजगारसेवक को बीडीओ ने निलंबित कर दिया. बीपीओ ने लाभुक से निकासी की गयी राशि को जमा करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि मनरेगा की केंद्रीय टीम इन दिनों चतरा में है. टीम मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ स्थल निरीक्षण भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement