Advertisement
चार दिन से रजिस्ट्री का काम ठप, लोग परेशान
चतरा : निबंधन कार्यालय में चार दिन से रजिस्ट्री का काम ठप है. अवर निबंधन पदाधिकारी के नहीं रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. रजिस्ट्री नहीं होने से दस्तावेज लेखकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक माह पूर्व भी पदाधिकारी के नहीं रहने से कई दिनों तक रजिस्ट्री का काम […]
चतरा : निबंधन कार्यालय में चार दिन से रजिस्ट्री का काम ठप है. अवर निबंधन पदाधिकारी के नहीं रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. रजिस्ट्री नहीं होने से दस्तावेज लेखकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
एक माह पूर्व भी पदाधिकारी के नहीं रहने से कई दिनों तक रजिस्ट्री का काम बंद था. हर रोज लोग जमीन की रजिस्ट्री करने व कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन पदाधिकारी के नहीं रहने की सूचना पाकर मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं. दस्तावेज लेखक महेंद्र राम ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी उम्मीद के साथ कचहरी पहुंचते हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से आमदनी शून्य हो गयी है. घर की माली हालत बिगड़ती जा रही है. यहीं स्थिति रही, तो धंधा बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement