28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गरमी व लू से लोग परेशान अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

चतरा : जिलेवासी भीषण गरमी व लू से काफी परेशान हैं. अधिक गरमी पड़ने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सुबह आठ बजे से देर शाम तक लू चलने से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिले में लू से अबतक दो लोगों की जान जा चुकी हैं. सदर अस्पताल में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक […]

चतरा : जिलेवासी भीषण गरमी व लू से काफी परेशान हैं. अधिक गरमी पड़ने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सुबह आठ बजे से देर शाम तक लू चलने से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिले में लू से अबतक दो लोगों की जान जा चुकी हैं.
सदर अस्पताल में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लू से ग्रसित लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ओपीडी में चिकित्सक मरीजों के इलाज के साथ-साथ गरमी से बचाव के लिए जरूरी सलाह दे रहे हैं. लेकिन अस्पताल में ओआरएस पाउडर नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज बाजार से ओआरएस पाउडर खरीद रहे हैं. जबकि चिकित्सकों का कहना है कि लू लगने व डी हाइड्रेशन में ओआरएस पाउडर जीवन रक्षक की काम करती है. अस्पताल में एक सप्ताह से यह पाउडर उपलब्ध नहीं है. मरीजों को दवा अधिक कीमत में बाहर से खरीदनी पड़ती है.
डीएस ने कहा: डीएस डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि फिलहाल अस्पताल में ओआरएस पाउडर उपलब्ध करा दिया गया है. पूर्व सीएस द्वारा मार्च माह में चार लाख रुपये सरकार को वापस कर दिया गया था. यही वजह है कि कई आवश्यक दवाएं की कमी हो रही है. मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें