23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन कराने आयीं महिलाएं बैरंग लौटी

इटखोरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो दिन से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विहीन है. पीएचसी का संचालन भगवान भरोसे है. कुव्यवस्था का आलम यह है कि बुधवार को परिवार नियोजन के तहत होने वाला बंध्याकरण नहीं हो सका. ऑपरेशन कराने आयी महिलाओं को लौटना पड़ा. राज्य सरकार ने पीएचसी के प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार का स्थानांतरण […]

इटखोरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो दिन से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विहीन है. पीएचसी का संचालन भगवान भरोसे है. कुव्यवस्था का आलम यह है कि बुधवार को परिवार नियोजन के तहत होने वाला बंध्याकरण नहीं हो सका.

ऑपरेशन कराने आयी महिलाओं को लौटना पड़ा. राज्य सरकार ने पीएचसी के प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार का स्थानांतरण मांडर कर दिया है. तब से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पद रिक्त है. चिकित्सक के अभाव में बंध्याकरण शिविर नहीं लगा सका.

क्या कहते हैं अधिकारी : सिविल सजर्न सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है. मौके पर मौजूद चिकित्सक को ऑपरेशन करना चाहिए था. शीघ्र ही पूर्ण शिविर लगाया जायेगा. एक-दो दिन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित होंग़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें