Advertisement
जय श्रीराम व जय हनुमान से गूंजा शहर
रामनवमी : दो दर्जन से अधिक क्लबों ने जुलूस के साथ निकाली झांकी, उमड़ी भीड़ जुलूस में क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक हथियार का हैरतअंगेज करतब दिखाया. शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ताशा पार्टी की धुन पर रात भर लोग झूमते और नाचते रहे. चतरा : जिले में रामनवमी […]
रामनवमी : दो दर्जन से अधिक क्लबों ने जुलूस के साथ निकाली झांकी, उमड़ी भीड़
जुलूस में क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक हथियार का हैरतअंगेज करतब दिखाया. शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ताशा पार्टी की धुन पर रात भर लोग झूमते और नाचते रहे.
चतरा : जिले में रामनवमी पूर्व धूमधाम से मनाया गया. बुधवार की देर शाम झांकी के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया. शहर में करीब दो दर्जन से अधिक क्लबों ने आकर्षक झांकी निकाली. कई क्लबों द्वारा भगवान श्रीराम, भगवान हनुमान का चलंत दृश्य प्रस्तुत किया गया. झांकी के साथ जुलूस में शामिल लोगों ने ताशा पार्टी के धुन पर रातभर झूमते नाचते रहे.
इस दौरान जयश्री राम, जय बजरंग बली, वंदे मातरम्, भारत माता की जय समेत अन्य नारों से पूरा शहर गूंजता रहा. जुलूस में क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक हथियार का हैरतअंगेज करतब दिखाया. केसरी चौक पर जिला प्रशासन व मेन रोड में श्री रामनवमी महासमिति की ओर से मंच बना कर जुलूस का निगरानी की गयी. जुलूस के दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. गश्ती दल घूम-घूम कर शांति बनाने की अपील कर रहे थे.
झांकी देखने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे पहुंचे थे. छत के ऊपर व सड़क के दोनों किनारे लोग खड़े होकर झांकी का लुत्फ उठाया. इस दौरान सादे लिबास में कई पुलिस कर्मी सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया था. स्वास्थ्य विभाग व अन्य संस्थानों द्वारा प्राथमिक उपचार शिविर लगाया गया था. इसके अलावा कई समाजसेवियों द्वारा चना, गुड़, पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी.
इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. लोगों ने अपने-अपने घरों में पारंपरिक पूजा कर महावीरी पताका लगाया. सुबह से ही पूजा को लेकर लोग व्यस्त दिखे. ठाकुर वाड़ियों में भी ध्वजारोहण व प्रत्येक घरों में महावीरी पताका फहराया गया.
कान्हाचट्टी. प्रखंड में रामनवमी पूजा धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. विभिन्न अखाड़ों द्वारा महावीरी पताका के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवकों ने कई करतब दिखायें. प्रखंड के शायल बगीचा मेला में मुखिया मीणा देवी व उपमुखिया बबलू केसरी द्वारा लोगों के लिए नींबू, पानी व शरबत की व्यवस्था की थी. राजपुर महा अखाड़ा के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह भोक्ता ने बताया कि 10वीं के दिन राजपुर बाजार में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. करमा, महादेव पोखर, तुलबुल के डगडगवा मैदान, कंदरी बाजार व गड़िया के मूर्तिया मैदान में मेला का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण इलाके के लोग लाठी-डंडे से पारंपरिक करतब दिखायें.
प्रतापपुर. रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों के प्यास बुझाने के लिए प्रखंड के चार जगहों पर नींबू, पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल थे. प्रखंड के सद्भावना समिति द्वारा प्रतापपुर मुख्यालय, बभने चौक, महावीर चौक व रामपुर में पेयजल की व्यवस्था करायी गयी थी. समिति के मिस्टर आलम व विनोद कुमार ने बताया कि सदस्य रात भर लोगों की सेवा में लगे रहे.
टंडवा : रामनवमी पर्व पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान विभिन्न जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. दूसरी ओर प्रखंड के कई गांव में संगीत व आरकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोमारम गांव में आयोजित आरकेस्ट्रा का उदघाटन प्रमुख सीताराम साहू ने किया. इधर, होन्हें गांव के मेला में भी आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. होन्हे में पहली बार मेला लगने से लोगों में खासा उत्साह देखा गया. राहम, बिंगलात, कोयद समेत कई जगहों पर जागरण का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement