24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने बेटी को कुआं में फेंका, मौत

हंटरगंज : थाना क्षेत्र के उरैली गांव में मंगलवार की देर शाम पति-पत्नी के विवाद में नौ माह की बच्ची की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार चंदन यादव किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से लड़ रहा था. उसने गुस्से में आकर अपनी ही नौ माह की पुत्री को उठा कर कुआं में फेंक […]

हंटरगंज : थाना क्षेत्र के उरैली गांव में मंगलवार की देर शाम पति-पत्नी के विवाद में नौ माह की बच्ची की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार चंदन यादव किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से लड़ रहा था. उसने गुस्से में आकर अपनी ही नौ माह की पुत्री को उठा कर कुआं में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची का शव कुआं से बाहर निकाला गया. मृतका के दादा केसर यादव ने पुलिस को बताया कि बच्ची मां की गोद से छिटक कर कुएं मे गिर गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मध्याह्न भोजन बनाने में रसोइया झुलसी, रेफर : पत्थलगड्डा. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेतरिया में बुधवार को मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में रसोइया कविता देवी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
बताया गया कि स्कूल चले, चलायें अभियान को लेकर विद्यालय में विशेष भोजन बनाया जा रहा था. पुड़ी बनाने के दौरान झंझरा गरम तेल में गिर गया, जिससे गरम तेल रसाईया के चेहरे व कई अन्य हिस्सों पर जा गिरा. घटना में रसोइया के अलावा भोजन बनाने में सहयोग कर रहे सहायक शिक्षक टिकेंद्र प्रसाद दांगी भी मामूली रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी.
सड़क जाम मामले में एक को जेल: टंडवा. 22 घंटे सड़क जाम करने के मामले ने टंडवा पुलिस ने नयीपारम निवासी गुरु दयाल साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि सड़क दुघर्टना में महिला की मौत के बाद सड़क जाम किया गया था. जिसमें गुरु दयाल समेत छह लोग को अभियुक्त बनाया गया था. जानकारी अवर निरीक्षक ने दी.
छापामारी अभियान चला: इटखोरी. रामनवमी के दौरान चौक-चौराहों व ठेला के पास शराब पीने वालों की खैर नहीं है. पुलिस पिछले दो दिन से कई होटलों में छापामारी कर रही है. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह कर रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप है.
कालीकरण का काम शुरू: इटखोरी. डाक घर से लेकर मां भद्रकाली मंदिर मोड़ तक सड़क का कालीकरण का काम बुधवार से शुरू हो गया है. काम काफी तेजी से किया जा रहा है. इसके बाद चौपारण से शुरू किया जायेगा. काफी धूल उड़ने के कारण मंदिर जानेवाले भक्तों को काफी परेशानी होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें