चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने मंगलवार को लावालौंग प्रखंड के बिरहोर, बैगा व परहिया जाति के बीच 105 कंबल का वितरण किया. श्री सिंह ने कहा कि जिले के अन्य बिरहोरों व गरीबों के बीच भी कंबल का वितरण किया जायेगा.
उपायुक्त ने प्रखंड के रतनाग में 50, लावालौंग में 20 व मंधनिया में 35 बिरहोर व बैगा परिवार के बीच कंबल का वितरण किया. बिरहोरों ने डीसी से जजर्र आवास की मरम्मत कराने व नये आवास बनाने की मांग की. उपायुक्त ने सरकार से मिलने वाली सुविधा के बारे में पूछा. मंधनिया के बेगा जाति के लोगों ने उनकी जमीन बिचौलियों द्वारा टाटा कंपनी के हाथों बेचे जाने की बात कही.
रेलवे साइडिंग पिपरवार के प्रोजेक्ट ऑफिसर पी करयप्पा द्वारा कंबल उपलब्ध कराया गया था. मौके पर अपर समाहर्ता रामलखन प्रसाद गुप्ता, एसडीओ सतीश चंद्रा, बीडीओ दिनेश सुरीन, उप प्रमुख बैजनाथ प्रसाद, मुखिया संजय सिंह, पंसस उगन साहू, उपेंद्र सिंह, पवन कुमार, जेइ प्रमेंद्र कुमार आदि थे.