टंडवा : एक महिला ने भरी पंचायत में अपने शराबी पति को तलाक दे दिया. यह वाकया टंडवा के माली टोला का है. बालूमाथ थाना क्षेत्र के सरदम टोला निवासी योगेंद्र साव की पुत्री उमा देवी का विवाह माली टोला निवासी सुरेश कांदू से वर्ष 2000 में हुई थी. सुरेश मसो सुमित्र देवी का दत्तक पुत्र है.
शादी के 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी दोनों से कोई औलाद नहीं हैं. वहीं उमा का पति शराबी है. इस कारण वह पिछले तीन वर्षो से अपने मायके में रह रही है. सुरेश कांदू 19 मई को शादी करने जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही उमा अपने परिजनों के साथ आ धमकी.
इस मामले को लेकर एक पंचायत हुई. जहां महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. पंचायत में ही उमा देवी के पिता द्वारा दिये गये दान-दहेज को सुरेश कांदू ने वापस कर दिया. मौके पर मुखिया राजेंद्र नायक, मिथलेश गुप्ता, किशुन दास, बजरंग मालाकार आदि मौजूद थे.