12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 तक चतरा फाइलेरिया मुक्त होगा

चतरा : वर्ष 2015 तक जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जायेगा. फाइलेरिया की दवा जिले के अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है. उक्त बातें सोमवार को सीएस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सिविल सजर्न डॉ एसपी सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि 11 से 13 नवंबर तक जिले में […]

चतरा : वर्ष 2015 तक जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जायेगा. फाइलेरिया की दवा जिले के अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है.

उक्त बातें सोमवार को सीएस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सिविल सजर्न डॉ एसपी सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि 11 से 13 नवंबर तक जिले में चलाये गये फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में आठ लाख 90 हजार 739 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य था. इसमें आठ लाख 30 हजार 63 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी.

लक्ष्य के अनुसार 90 प्रतिशत लोगों को दवा खिलायी गयी. बचे 10 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा डीइसी व अल्बेंडा जोन की गोली खाने से हाथी पांव, फाइलेरिया, हाइड्रोसील आदि बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने आम लोगों से घर के आसपास व नाली की सफाई रखने की बात कही. साथ ही मच्छरदानी का उपयोग कर फाइलेरिया से बचने को कहा. इस मौके पर भीबीडी (भेक्टर जनित रोग) कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें