टंडवा : नव वर्ष के मौके पर टंडवा के कई पिकनिक स्पॉट सैलानियों के स्वागत में तैयार है. यहां की आकर्षक छटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.चतरा व हजारीबाग जिले के सीमांत पर बसा चुंदरू धाम प्राकृतिक छटा व धार्मिक स्थल का अनूठा समागम है. जहां पिकनिक मनाने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां गेरूआ व चुंदरू नदी के में स्नान कर लोग सूर्य मंदिर में पूजा करते हैं. इसके बाद पिकनिक का आनंद उठाते हैं.
वहीं टंडवा से लगभग छह किमी दूर स्थित धोरधोरवा खावा प्राकृतिक छटा का मनोरम स्थल है. जहां का अनूठा व अविस्मरणीय दृश्य पर्यटकों को यहां बरबस खींच लाता है. यहां पत्थरों के बीच से गुजरती नदी को देख लोग अभिभूत हो जाते हैं.
टंडवा बाजार के स्थानीय लोग बैगन तरी में नया साल मनाना नहीं भूलते हैं. वहीं पुरातत्व प्रेमी व इतिहास से संबंध रखने वाले लोग सतपहरी गुफा के शैल चित्र व सिसई गांव के ऐतिहासिक किले के खंडहर को देखना नहीं भूलत़े