Advertisement
शत-प्रतिशत बच्चों का नाामांकन करायें: बीडीओ
सिमरिया : प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को विद्यालय चले, चलायें अभियान का उदघाटन प्रभारी बीडीओ शशि रंजन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस माह विद्यालय से बाहर बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया. उन्होंने शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने व ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों […]
सिमरिया : प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को विद्यालय चले, चलायें अभियान का उदघाटन प्रभारी बीडीओ शशि रंजन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस माह विद्यालय से बाहर बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया.
उन्होंने शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने व ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अविलंब स्कूल में नामांकन करने को कहा. मौके पर सीओ जयप्रकाश करमाली, बीइइओ नरेंद्र कुमार, बीपीओ मोहन साहू, विनय शर्मा, बीआरपी-सीआरपी के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे. इसके अलावा हंटरगंज, लावालौंग, प्रतापपुर, कुंदा, टंडवा, इटखोरी, पत्थलगड्डा, मयूरहंड, कान्हाचट्टी आदि प्रखंडों में भी अभियान की शुरुआत की गयी.
इन कार्यक्रमों का उदघाटन बीडीओ व सीओ द्वारा किया गया. जिसमें शिक्षा विभाग के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रमुख प्रीति कुमारी व सीओ जयवर्द्धन कुमार व संचालन शिक्षक रवींद्र कुमार रवि ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement