Advertisement
बालू उठाव के विरोध में जेवीएम ने किया रोड जाम
हंटरगंज : बालू उठाव के विरोध में जेवीएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चतरा-गया पथ (पानी टंकी के पास) को आधे घंटे तक जाम कर दिया. रोड जाम जेवीएम नेता सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में किया गया. बालू उठाव बंद करने की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन भी किया गया. सीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन […]
हंटरगंज : बालू उठाव के विरोध में जेवीएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चतरा-गया पथ (पानी टंकी के पास) को आधे घंटे तक जाम कर दिया. रोड जाम जेवीएम नेता सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में किया गया.
बालू उठाव बंद करने की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन भी किया गया. सीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. श्री भोक्ता ने बालू का उठाव कम गहराई से कराने, गहरीकरण मशीन से नहीं मजदूरों से कराने, दस किलोमीटर की दूरी तक के लोगों को रॉयल्टी नहीं लेने व बालू को बिहार-यूपी भेजने पर रोक लगाने, नो इंट्री में चलनेवाले वाहनों पर कार्रवाई करने, सीमा क्षेत्र के अंदर बालू के उठाव की मांग की. उन्होंने कहा कि बालू का उठाव कर यूपी व बिहार भेजा जा रहा है.
आनेवाले दिनों में यहां के लोगों को बालू नहीं मिलेगी. श्री भोक्ता ने कहा कि बालू का उठाव होने से जलस्तर काफी नीचे जा रहा है. सीओ जयवर्द्धन कुमार ने जेसीबी से बालू उठाव करनेवाले संवेदकों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी ने नो इंट्री में वाहन नहीं चलने की बात कही. मौके पर जेवीएम जिलाध्यक्ष बालेश्वर यादव, चंद्रिका यादव, अकबर खान, केरू सिंह, अशेश्वर यादव, संजय पासवान, जितेंद्र रजक, जयराम समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement