23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थलगड्डा चौक पर किया जाम, दुकानें बंद करायीं

रामनवमी का बैनर पोस्टर फाड़ने व जलाने पर भड़के हिंदू संगठन पांच घंटे बाधित रहा परिचालन. घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे लोग, बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया सड़क जाम. पत्थलगड्डा : सिंघानी में लगे रामनवमी का बैनर पोस्टर फाड़ने व जलाने के विरोध में हिंदू […]

रामनवमी का बैनर पोस्टर फाड़ने व जलाने पर भड़के हिंदू संगठन
पांच घंटे बाधित रहा परिचालन. घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे लोग, बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया सड़क जाम.
पत्थलगड्डा : सिंघानी में लगे रामनवमी का बैनर पोस्टर फाड़ने व जलाने के विरोध में हिंदू संगठन के लोग गुरुवार को सड़क पर उतर पत्थलगड्डा चौक पर टायर जला कर जाम किया गया. इससे वाहनों का परिचालन लगभग पांच घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान चौक पर स्थित सभी दुकानों को बंद कराया गया.
जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. आंदोलन कर रहे लोग घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि बुधवार की रात सिंघानी चौक पर लगे भगवान श्रीराम व भक्त हनुमान के फोटो युक्त बैनर को अज्ञात लोगों द्वारा फाड़कर जला दिया गया. इसकी जानकारी जैसे ही विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली वे सड़क पर उतर आये. बीडीओ ने घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. इस तरह एक बार भी यहां दो समुदायों के बीच सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गयी है.
अमन पसंदों की पहल से सौहार्द्र वातावरण बिगड़ने से बच गया. सड़क जाम करनेवालों में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक दीपक ठाकुर, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष अशीष कुमार, लेखराज कुमार, मुकेश कुमार दांगी, अजय राम, दुर्गेश कुमार, बीरबल कुमार, दीपक राज समेत कई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें