28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावालौंग में 15 लाख की अफीम बरामद

74, 110 रुपये नकद भी हुआ बरामद लावालौंग : कोलकोले चुकरू बाजार टांड़ में स्थित आदित्य साहू के मकान से शनिवार को पुलिस ने 15 किलो अफीम बरामद की है. साथ ही 74 हजार 110 रुपये भी बरामद किये हैं. आदित्य साहू फरार बताये जाते हैं. एसडीपीओ पी जनार्दन ने बताया कि कोलकोले में मोटरसाइकिल […]

74, 110 रुपये नकद भी हुआ बरामद
लावालौंग : कोलकोले चुकरू बाजार टांड़ में स्थित आदित्य साहू के मकान से शनिवार को पुलिस ने 15 किलो अफीम बरामद की है. साथ ही 74 हजार 110 रुपये भी बरामद किये हैं. आदित्य साहू फरार बताये जाते हैं. एसडीपीओ पी जनार्दन ने बताया कि कोलकोले में मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान अभियान में शामिल थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता को गुप्त सूचना मिली की आदित्य साहूके घर में अफीम रखा हुआ है.
साहूके तीनों घरों की तलाशी ली गयी. जिसमें 15 किलो अफीम बरामद किया गया.अफीम की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जाती है. एसडीपीओ पी जनार्दन लावालौंग पहुंचकर बरामद अफीम की जानकारी पत्रकारों को दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अफीम तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा. विशेष छापामारी अभियान चला कर पोस्ता नष्ट किया जायेगा.
छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा सअनि कन्हैया सिंह, लखी राम मुंडा, जहुल बाडा, ओम प्रकाश कुमार, बालेश्वर प्रसाद यादव, गंगेश्वर राम समेत कई लोग शामिल थे. मालूम हो कि लावालौंग में इस बार बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की गयी है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों ने पोस्ता लगाया है. 75 प्रतिशत से अधिक पोस्ता से अफीम निकाला जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें