Advertisement
विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के सात बीमार
सीएचसी में चल रहा है पांच का इलाज, दो हजारीबाग रेफर डाॅक्टरों ने कहा : सभी मरीज खतरे से बाहर, तो गांववालों ने ली राहत की सांस इटखोरी :कोनी पंचायत के मझगांवा गांव में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के सात सदस्य बीमार हो गये हैं. बीमारों में प्रदीप कुमार सिंह, […]
सीएचसी में चल रहा है पांच का इलाज, दो हजारीबाग रेफर
डाॅक्टरों ने कहा : सभी मरीज खतरे से बाहर, तो गांववालों ने ली राहत की सांस
इटखोरी :कोनी पंचायत के मझगांवा गांव में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के सात सदस्य बीमार हो गये हैं. बीमारों में प्रदीप कुमार सिंह, पत्नी डॉली देवी, पुत्र अमन, पुत्री शालिनी व शिक्षा समृद्धि, पिता सहदेव सिंह व चाची चमेली देवी शामिल हैं. इनमें पांच व्यक्तियों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है व दो को हजारीबाग रेफर किया गया है. गंभीर रूप से बीमार पिता सहदेव सिंह (65) तथा पंद्रह वर्षीय पुत्र अमन को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. इलाज कर रहे डॉ मुस्तफा ने कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं.
कैसे हुई घटना: परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि सुबह में सभी व्यक्ति रात का बना हुआ खाना खाये. उसके कुछ देर बाद सभी को उल्टी तथा चक्कर आने लगा. कुछ लोग बेहोशी होने लगे. लोगों ने तत्काल सभी को सीएचसी में भरती कराया.
गांव में अफरा-तफरी : एक ही परिवार के सभी सदस्यों के बीमार होने की सूचना से मझगांवां में अफरा-तफरी मच गयी. सभी अपने-अपने मित्रों को फोन कर डॉक्टरों की टीम भेजने की मांग कर रहे थे.
भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल: भाजपा के वरीय नेता सुजीत भारती तथा मयूरहंड सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह ने सीएचसी में इलाजरत सभी से मुलाकात की. बेहतर इलाज के लिए सीएस से बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement