हंटरगंज (चतरा) : सतरामपुर निवासी ननकू पासवान (45) की बुधवार की शाम लाठी से पीट कर हत्या कर दी गयी. विराेध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को चतरा-डोभी मार्ग को गोडवाली के पास जाम कर दिया. दो घंटे तक राेड जाम रहा. जाम की सूचना पर एसडीपीओ ज्ञान रंजन, बीडीओ मो आफताब आलम, सीओ जयवर्द्धन कुमार मौके पर पहुंचे. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने के आश्वासन दिया.
बकरी बेच कर गांव लौट रहा था : परिजनों ने बताया कि ननकू पासवान घंघरी बाजार से बकरी बेच कर गांव लौट रहा था. सतरामपुर नर्सरी के पास गांव के ही बाढो पासवान, छोटू भुइयां, बिनोद पासवान, प्रमोद पासवान, बालकेश्वर पासवान व मनीष भुइयां ने उसके पास से 30 हजार रुपये लूट लिये, फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की. ननकू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सतरामपुर के कुछ लोग हर रोज शराब पीकर शाम को गांव से भगाने की धमकी देते थे. सतरामपुर गांव वनभूमि पर बसा है. वनभूमि पर रहनेवालों से एक हजार रुपये प्रतिमाह की मांग करते थे. ननकू पासवान गोडवाली से जाकर सतरामपुर में बसा था. मौके पर मृतक के पत्नी को दस हजार रुपये नकद दिया गया.
साथ ही विधवा पेंशन, बच्चियों को पढ़ाई का खर्च उठाने का आश्वासन दिया गया. मृतक के परिजनों ने हंटरगंज थाना में मामला दर्ज कराया है.