21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत, संगीत पर झूमे लोग

सीआरपीएफ 190 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस चतरा : सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को 190 बटालियन का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग व बोकारो के पुलिस उप महानिरीक्षक बीके टोप्पो उपस्थित थे. मौके पर श्री टोप्पो ने बताया कि एक मार्च 2006 को सीआरपीएफ की स्थापना धनबाद में हुई […]

सीआरपीएफ 190 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस
चतरा : सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को 190 बटालियन का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग व बोकारो के पुलिस उप महानिरीक्षक बीके टोप्पो उपस्थित थे.
मौके पर श्री टोप्पो ने बताया कि एक मार्च 2006 को सीआरपीएफ की स्थापना धनबाद में हुई थी. तब से लेकर प्रतिवर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों के कई मंसूबे पर पानी फेर दिया है.
सीआरपीएफ जवान लोगों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं. उन्होंने जवानों को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बेहतर काम करनेवाले जवानों को डीआइजी ने सम्मानित किया. मौके पर सीआरपीएफ कमांडर जैकब बी तुसिंग, उनकी पत्नी एम्मा तुसिंग, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा, उप कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह यादव, राकेश कुमार मिश्रा, गिरिशचंद्र सिंह सोंटियाल, सहायक कमांडेंट श्याम कुमार, संजीव कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.
परिसर में लगा मेला: स्थापना दिवस पर कैंप परिसर में मेला का आयोजन किया गया. बटालियन की सभी कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाये गये. इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन व अन्य सामग्री का स्टॉल लगाो गये. मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. शाम को बड़ा खाना का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए: स्थापना दिवस पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जवानों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम देखने के लिए सीआरपीएफ परिवार के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें