टंडवा : ट्रक एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार की देर शाम समाप्त हो गया़ शांति संचालन समिति की पहल पर ट्रक मालिकों व कोयला कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच दोबारा वार्ता करायी गयी़
जिसमें सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त हुई़ वार्ता में आधुनिक भाड़ा प्रति टन 1100 व हिंडालकों का भाड़ा 645 रुपये प्रति टन देने पर कोयला व्यवसायियों ने अपनी सहमति दी़ इसके अलावा अनलोडिंग चार्ज में भी कोयला व्यवसायियों द्वारा कटौती की गयी.
बताया गया कि नया भाड़ा एक मार्च से लागू होगा़ वार्ता में यह भी तय किया गया कि डीजल के दाम में पांच रुपये घटने अथवा बढ़ने पर भाड़ा में फेरबदल किया जायेगा़ वार्ता में हिंडालको प्रतिनिधि राजेंद्र साव, आधुनिक प्रतिनिधि संजय जैन, शांति संचालन समिति के मंटू सिंह, बिंदु गंझू, विजय साव व ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रह्लाद सिंह, प्रवीण सिंह, विशुन साव, सुरेश यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़