Advertisement
जंगली हाथियों ने छात्र को पटक कर मार डाला
हंटरगंज (चतरा) : प्रखंड के अकौना गांव में सोमवार को जंगली हाथियों ने ननकू यादव के 13 वर्षीय पुत्र संकेश कुमार को पटक-पटक कर मार डाला. संकेश घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान जंगल से हाथियों का झुंड निकला और उसे अपनी सूढ़ में लपेट कर जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी […]
हंटरगंज (चतरा) : प्रखंड के अकौना गांव में सोमवार को जंगली हाथियों ने ननकू यादव के 13 वर्षीय पुत्र संकेश कुमार को पटक-पटक कर मार डाला. संकेश घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान जंगल से हाथियों का झुंड निकला और उसे अपनी सूढ़ में लपेट कर जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से अकौना समेत कई गांवों में दहशत है.
गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर जंगल में हाथियों का झुंड जमा है. हाथियों की संख्या 16 बतायी जाती है. घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार अकौना गांव पहुंचे. मृतक के परिजनों को 37, 500 रुपये का चेक दिया. शेष राशि जल्द देने का आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य रेणु दास, मुखिया कौलेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement