चतरा : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी़ इस मौके पर सीएस डॉ एसपी सिंह ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया़ सीएस श्री सिंह ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में कुष्ठ पखवारा मनाया जायेगा़ कुष्ठ के नये मरीजों को चिह्नित कर समुचित इलाज किया जायेगा़ इसको लेकर प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की़
राजद ने महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया : चतरा. राजद ने शनिवार को नगवां स्थित जिला कार्यालय में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया़ इस मौके पर जिला जज के अलावा शक्ति कुमार सिंह व लक्ष्मीकांत शुक्ल ने बापू की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला़ उक्त लोगों ने कहा कि आज के लोग गांधी जी की विचारधारा से भटक गये है़
गांधी जी की विचारधारा को आपना कर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है़ इस दौरान बेलहरी निवासी गंदौरी यादव को इटखोरी प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया़ मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ मुरतजा, रामभरोस यादव, मिथलेश कुमार दास, राजू अकेला, उमाशंकर यादव, मंशर आलम, इंद्रदेव ठाकुर, सूर्यदेव दांगी आदि थे़