Advertisement
गांव की सरकार ही गांव का विकास करेगी
चतरा : हफुआ गांव में शुक्रवार को योजना बनाओ अभियान शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. उदघाटन के बाद सीएम सदर प्रखंड के ग्रामीणों के साथ बैठकर हमारी योजना, हमारा विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सभी गांवों में विकास की गंगा बहाऊंगा़ योजना बनाओ अभियान को सफल बनाने के लिए […]
चतरा : हफुआ गांव में शुक्रवार को योजना बनाओ अभियान शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. उदघाटन के बाद सीएम सदर प्रखंड के ग्रामीणों के साथ बैठकर हमारी योजना, हमारा विकास पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि सभी गांवों में विकास की गंगा बहाऊंगा़ योजना बनाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार, मंत्री व मीडिया साथ मिलकर काम करेगी़ सीएम ने जिला योजना समिति की बैठक सभा स्थल पर जमीन पर बैठकर की़ बैठक में उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि योजना बनाने के लिए गांव में पांच सदस्यीय टीम मुखिया के नेतृत्व में गठित की गयी है़ सीएम ने कहा कि वर्ष 2016-17 तक सभी स्कूलों में शिक्षक व अस्पतालों में चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे़ गांव, शहर में पानी की समस्या दूर की जायेगी़
इसके लिए जल संरक्षण अभियान चलाया जायेगा़ खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में व आंगन का पानी आंगन में रहेगा़ जल संरक्षण कर सिंचाई के क्षेत्र में क्रांति लायी जायेगी़ सीएम ने कहा कि किसान खुशहाल होंगे, तभी राज्य का समुचित विकास होगा़ कहा कि गांव की सरकार ही गांव का विकास करेगी़ उन्होंने कहा कि पंचायती राज्य व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा. राज्य के सभी लोगों को राशन कार्ड व सक्षम को केरोसिन व गरीबों को चावल, गेंहू, चीनी आदि का लाभ मिलेगा़
कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा़ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का चाहते है कि वर्ष 2015-16 में सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो़ सीएम ने आगे कहा कि 2019 तक राज्य के सभी गांव आदर्श गांव होंगे़ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर समेत अन्य प्रशिक्षण केंद्र से युवाओं को जोड़कर बेरोजगारी दूर की जायेगी़
शिक्षा से होगा राज्य का विकास: सीएम ने कहा कि शिक्षा से ही राज्य का विकास होगा़ खास कर बेटियों के शिक्षा पर विशेष जोर दिया. एक बेटी दो घरों के परिवारों को शिक्षित करती है़ सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 तक सभी स्कूलों में गोदरेज कंपनी का बैंच-डेस्क व लेबोरेट्री उपलब्ध कराया जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement