सिमरिया : जबडा में बुधवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से आरसेल निवासी रवि कुमार (25) की मौत हो गयी़ इससे गुस्साये ग्रामीणों ने बगरा-बालूमाथ पथ को सुबह नौ बजे से जाम कर दिया़ देर शाम तक रोड जाम था़ जाम में विधायक गणेश गंझू भी शामिल हुए़ वहीं जाम के कारण दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे़ इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई़
भतीजा को स्कूल पहुंचाने जा रहा था रवि : चरका साव के पुत्र रवि कुमार बाइक से अपने भतीजे को स्कूल पहुंचाने जा रहा था़ इसी क्रम में हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया़ घायलावस्था में रवि को रेफरल अस्पताल लाया गया़ यहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ रांची जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़
मौत की खबर सुन आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीण नो इंट्री हटाये जाने का विरोध करते हुए एनएच-99 को जाम कर दिया़
क्या हैं मांगें : मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने, पत्नी को सरकारी नौकरी देने व जबडा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस देने सहित आठ मांगें शामिल हैं.