Advertisement
मकर संक्रांति पर आज बलबल में उमड़ेंगे श्रद्धालु
गिद्धौर : प्रखंड के द्वारी स्थित बलबल में आज व कल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी़ मकर संक्रांति के मौके पर हर वर्ष यहां गरम कुंड में स्थान करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है़ं बलबल मेला को चतरा का कुंभ मेला भी कहा जाता है़ ऐसी मान्यता है कि यहां के पवित्र गरम कुंड में […]
गिद्धौर : प्रखंड के द्वारी स्थित बलबल में आज व कल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी़ मकर संक्रांति के मौके पर हर वर्ष यहां गरम कुंड में स्थान करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है़ं बलबल मेला को चतरा का कुंभ मेला भी कहा जाता है़
ऐसी मान्यता है कि यहां के पवित्र गरम कुंड में स्नान कर जो भी सच्चे दिल से मांग बागेश्वरी की पूजा-अर्चना करता है, उनकी मनोकामना पूरी होती है़ यही कारण है कि जिले के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते है़ं मेला का उदघाटन आज होगा़
मेले की पुख्ता है तैयारी : बलबल मेले की तैयारी मेला समिति के सदस्यों ने पूरी तत्परता से की है़ विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता भी मेले में शामिल होंगे़ मेले में आये व्यवसायियों को सुरक्षा देने को लेकर लिए पुलिस भी काफी तत्पर दिख रही है़
मनोरंजन के हैं कई साधन : बलबल मेले में मुख्य रूप से पशुओं की खरीद-बिक्री होती है, लेकिन इस वर्ष यहां मनोरंजन के भी कई साधन उपलब्ध है़ मौत का कुआं, बुगी-बुगी, ब्रेक डांस, बड़ा झूला लोगों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हैं.
आज भी उपेक्षित है बलबल : बलबल मेला को चतरा का कुंभ मेला का दर्जा मिला है़ फिर भी चतरा का यह इलाका उपेक्षित है़ गरम कुंड बलबल का समुचित विकास नहीं होने से आज भी यहां लोगों को कई कठिनाईयों से जूझना पड़ता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement