Advertisement
मां भद्रकाली मंदिर में उमड़ी भीड़
इटखोरी : नववर्ष का स्वागत प्रखंडवासियों ने उत्साह के साथ किया. मौके पर धार्मिक पर्यटन स्थल मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुअों व विदेशी पर्यटकों की भीड़ रही. दूसरी अोर अन्य पिकनिक स्थलों बक्सा डैम, हदलहदवा में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रही. मां भद्रकाली मंदिर में वर्मा (म्यांमार) से बौद्धिस्टों ने पूजा-अर्चना की. उसके बाद […]
इटखोरी : नववर्ष का स्वागत प्रखंडवासियों ने उत्साह के साथ किया. मौके पर धार्मिक पर्यटन स्थल मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुअों व विदेशी पर्यटकों की भीड़ रही. दूसरी अोर अन्य पिकनिक स्थलों बक्सा डैम, हदलहदवा में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रही. मां भद्रकाली मंदिर में वर्मा (म्यांमार) से बौद्धिस्टों ने पूजा-अर्चना की. उसके बाद बौद्ध स्तूप, म्यूजियम आदि को देखा. माता के दरबार में पर्यटकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने पूजा-अर्चना कर नये साल के सुख-समृद्धि की कामना की.
थाना प्रभारी थे मुस्तैद: पर्यटकों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह स्वयं मुस्तैद थे. सुरक्षा की कमान स्वयं संभाले हुए थे. वर्मा से विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान किया.
पर्यटकों ने कहा: विदेशी पर्यटक डॉ मेगिप्पा, डॉ डेचिंद्रा ने कहा कि काफी सुंदर स्थल है. बहुत अच्छा लगा. मैं अपने देश जाकर जानकारी दूंगा.
पटाखा फोड़ कर स्वागत किया: रात के 12 बजते ही लोगो ने पटाखा फोड़ कर नये साल का स्वागत किया. उसके बाद डीजे के साउंड पर खूब थिरके. दिनभर लोग नये साल के जश्न में डूबे रहे.
मयूरहंड. मयूरहंड पंचायत के मुखिया ईश्वर पासवान ने नये साल अलग अंदाज में मनाया. उन्होंने असहायों को 40 कंबल वितरण करते हुए नये साल की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement