चतरा : चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी से सुबह नौ बजे से 10 बजे तक डॉ राजीव रंजन ड्यूटी से गायब थ़े इलाज के अभाव में कई मरीज तड़पते रह़े कई मरीज बिना इलाज कराये ही लौट गये.
सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज के गांव से आये मरीजों को हुई. ज्ञात हो कि गरमी के कारण सुबह नौ बजे से 11 बजे तक सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ रहती है. मगर आये दिन चिकित्सक इसी समय डय़ूटी से गायब रहते हैं. चिकित्सक के डय़ूटी से गायब रहने की सूचना पाकर डॉ एसएन सिंह ओपीडी पहुंचे. उन्होंने मरीजों का इलाज किया.
अव्वल मुहल्ला की समाजसेवी जाहिदा परवीन गुरुवार को गंभीर रूप से बीमार अपनी सास का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने के कारण वे काफी देर तक बैठी रही.