Advertisement
हलका कर्मी ने सीओ के साथ दुर्व्यवहार किया
इटखोरी : अंचल के राजस्व कर्मचारी थेदयुस मिंज ने गुरुवार को नशे की हालत में थाना परिसर में हंगामा किया़ मौके पर मौजूद सीओ विनोद प्रजापति के साथ भी दुर्व्यवहार किया़ असंसदीय भाषा का भी इस्तेमाल किया. सीओ की लिखित शिकायत पर पुलिस ने उसे हाजत में बंद कर दिया. क्या है मामला : गुरुवार […]
इटखोरी : अंचल के राजस्व कर्मचारी थेदयुस मिंज ने गुरुवार को नशे की हालत में थाना परिसर में हंगामा किया़ मौके पर मौजूद सीओ विनोद प्रजापति के साथ भी दुर्व्यवहार किया़ असंसदीय भाषा का भी इस्तेमाल किया. सीओ की लिखित शिकायत पर पुलिस ने उसे हाजत में बंद कर दिया.
क्या है मामला : गुरुवार को लगभग 10 बजे दिन में सीओ विनोद प्रजापति किसी मामले को लेकर थाना परिसर में थे. तभी अचानक राजस्व कर्मचारी थेदयुस मिंज थाना परिसर में घुस कर सीओ के साथ दुर्व्यहार करने लगा़ उसने गाली भी दी़ मौके पर उपस्थित प्रभारी थानेदार उपेंद्र सिंह व जमादार नागेंद्र नाथ तिवारी ने मामला शांत कराया. बाद में हलका कर्मचारी को हाजत में बंद कर दिया.
अलकोहल की पुष्टि की : सीएचसी के डॉ डीएन ठाकुर ने हलका कर्मचारी थेदयुस मिंज के अलकोहल की जांच की. उन्होंने नशा में होने की पुष्टि की है. वहीं हलका कर्मचारी थेदयुस मिंज ने कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस है. हम छुट्टी मांगे, तो सीओ ने देने से इनकार कर दिया. मेरे साथ बराबर अत्याचार किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement