– दीनबंधु –
गोदाम से उठाव बंद, बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति
चतरा : जिले से 91 हजार से अधिक गरीब परिवारों को पिछले चार माह से अनाज नहीं मिल रहा है. चतरा स्थित स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन (एसडब्लूसी) से चावल का उठाव नहीं होने के कारण बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों के बीच इसका वितरण नहीं हो रहा है.
इसके चलते लाभुकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गोदाम से अनाज उठा कर प्रखंड स्थित गोदामों में पहुंचानेवाले ठेकेदार समेत तीन लोग गड़बड़ी के आरोप में जेल में हैं.
अनाज का उठाव नहीं हो पा रहा : जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयुख ने कहा कि परिवहन अभिकर्ता के जेल में होने के कारण उठाव बाधित हो रहा है. विभाग के एकमात्र लिफ्टिंग इंचार्ज भी जेल में हैं. इसके चलते एफसीआइ के अनाज का उठाव नहीं हो पा रहा है. लिफ्टिंग इंचार्ज के लिए डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को पत्र भेजा
गया है.
विभाग से दिशा-निर्देश मिलते ही अनाज का उठाव कर प्रखंड के गोदामों में पहुंचा दिया जायेगा.
छह एमओ की कमी : जिले में 12 प्रखंड हैं. 12 की जगह मात्र छह मार्केटिंग अफसर (एमओ) ही पदस्थापित है. पत्थलगड्डा, टंडवा, सिमरिया, इटखोरी, हंटरगंज व गिद्धौर प्रखंड के एमओ को ही प्रतापपुर, चतरा, इटखोरी व हंटरगंज प्रखंडों में स्थित एफसीआइ के एजीएम का प्रभार दिया गया है.
कई शाम भूखे रहना पड़ रहा है : अमृत
पत्थलगड्डा प्रखंड के बीपीएल लाभुक शारदा देवी ने बताया कि सितंबर माह से अनाज नहीं मिल रहा है. भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सिमरिया के अमृत भुइयां ने बताया कि अनाज नहीं मिलने से कई शाम भूखे रहना पड़ रहा है. डीलर से पूछने पर अनाज का उठाव नहीं होने की बात बतायी जाती है.