लावालौंग : पंचायत चुनाव में 37 वर्षों के बाद मतदान करने के बाद प्रखंड के मतदाताओं में हर्ष दिखा़ कई वृद्ध मतदाता ऐसे भी थे, जिन्होंने पहली बार वोट डाला़ नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के कारण वोट नहीं डाल पाते थे़ मंधनिया बूथ पर वोट डालने के बाद 70 वर्षीय मो सकुर ने कहा कि पहली बार पंचायत चुनाव में वोट डाला है़ इसके पूर्व नक्सलियों के भय से चुनाव वोट नहीं दे पाते थे़
वहीं रिमी के बूथ नंबर नौ पर 85 वर्षीय सुकरी देवी ने भी पहली बार मतदान किया़ सुकरी को उसका पोता रमेश कुमार गोद में उठा कर वोट कराने मतदान केंद्र लेकर आया था़ टिकदा, जोरदाग, सेहदा, नावाडीह, बनवार, सिलदाग, टेवना, हाहे, लावालौंग आदि मतदान केंद्रों पर भी कई वृद्ध मतदाताओं ने पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान किया़