Advertisement
मिट्टी का कोई विकल्प नहीं
केविके में मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन, डीसी ने कहा मिट्टी हेल्थ बुलेटिन कार्ड का विमोचन किया गया चतरा़ : कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन डीसी अमित कुमार ने किया़ मौके पर डीसी ने कहा कि मां का जिस तरह औलाद से लगाव होता है, […]
केविके में मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन, डीसी ने कहा
मिट्टी हेल्थ बुलेटिन कार्ड का विमोचन किया गया
चतरा़ : कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन डीसी अमित कुमार ने किया़ मौके पर डीसी ने कहा कि मां का जिस तरह औलाद से लगाव होता है, उसी तरह किसान का मिट्टी से होता है़
मिट्टी का कोई विकल्प नहीं होता़ हरित क्रांति के लिए मिट्टी की जांच एक महत्वपूर्ण कार्य है़ इस कार्य को एक मिशन की तरह निभाने की बात कही़ इस दौरान उन्होंने मिट्टी हेल्थ बुलेटिन कार्ड का विमोचन किया़ जिला कृषि पदाधिकारी परियोजना निदेशक (आत्मा) के अशोक सिन्हा ने मृदा का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरने से चिंता जतायी है़
साथ ही असंतुलित उवर्रक का प्रयोग मिट्टी में उपलब्ध मुख्य अव्यय व सुष्म तत्वों की उपलब्धता की जानकारी नहीं होना व एक ही खेत में हमेशा एक ही तरह का फसल उगाना बताया़ वरीय वैज्ञानिक डॉ रंजय कुमार सिंह ने फसलों के उत्पादन बढ़ाने व भूमि से स्वास्थ्य अर्थात मिट्टी के उपज शक्ति को बढ़ाने के लिए तीन से चार साल के अंतराल में खेत की मिट्टी को सही ढंग से लाये गये नमूने की जांच करने की बात कही़ उन्होंने किसानों से मिट्टी का स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की़ श्री सिंह ने मिट्टी जांच करने से किसानों को कई प्रकार का लाभ बताया़ जांच के हिसाब से ही फर्टिलाइजर की अनुशंसा की जाती है़ उन्होंने बताया कि चार प्रखंडों में 530 किसानों ने मिट्टी जांच करायी है़
उनका स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया है़ जिसकी ऑनलाइन इंट्री भी की जा चुकी है़ कार्यक्रम को प्रभारी वैज्ञानिक बिनोद कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मो जुनैद आलम, उपेंद्र कुमार सिंह, शिवेंद्र कुमार दुबे, लालमणि ठाकुर, नेपाल ठाकुर ने अहम भूमिका निभायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement