Advertisement
मोटी रकम वसूलते हैं माओवादी
चतरा : टंडवा व पिपरवार कोल परियोजना से मोटी रकम लेवी के रूप में माओवादियों तक पहुंच रही है़ माओवादी लेवी के लिए परियोजना कर्मियों को लगातार फोन पर धमकी देते हैं. उक्त बातें मंगलवार को डीआइजी उपेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में कही़ उन्होंने कहा कि माओवादियों को लेवी पहुंचाने जा रहा टंडवा निवासी […]
चतरा : टंडवा व पिपरवार कोल परियोजना से मोटी रकम लेवी के रूप में माओवादियों तक पहुंच रही है़ माओवादी लेवी के लिए परियोजना कर्मियों को लगातार फोन पर धमकी देते हैं. उक्त बातें मंगलवार को डीआइजी उपेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में कही़
उन्होंने कहा कि माओवादियों को लेवी पहुंचाने जा रहा टंडवा निवासी बिंदु गंझू को सोमवार की देर शाम 22 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया.
उन्होंने कहा कि माओवादी सबजोनल कमांडर मनोहर को लेवी पहुंचाया जा रहा था़ इसकी सूचना पुलिस को मिली और टंडवा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया़ इस दौरान बिंदु गंझू के वाहन की जांच की गयी़ वाहन की अगली सीट के नीचे एक थैला से उक्त राशि बरामद की गयी़ डीआइजी ने बताया कि एसपी एसके झा को गुप्त सूचना मिली थी कि परियोजना से मोटी रकम लेकर माओवादियों को पहुंचाया जा रहा है़
एसपी ने टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया़ डीआइजी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में बिंदु गंझू ने माओवादी मनोहर गंझू को लेवी की रकम पहुंचाने की बात स्वीकारी है़ उन्होंने बताया कि उक्त लेवी की राशि किससे ली गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है़ मामले की जांच की जा रही है़ वाहन जांच के दौरान डीएसपी मुख्यालय प्रवीण सिंह, थाना प्रभारी शिव गोप, सीआरपीएफ 190 बटालियन व टंडवा थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे़ बिंदु गंझू के पास से लेवी की रकम के साथ महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी व एक मोबाइल बरामद किया गया़
बिंदु पर कई मामले दर्ज : बिंदु गंझू पर टंडवा में दो उग्रवादी मामले दर्ज हैं. डीआइजी ने बताया कि इससे पूर्व वह टीपीसी में था़ दो साल पूर्व संगठन छोड़ कर माओवादियों के लिए काम करने लगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement