कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
चतरा : पांच सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया़ कार्यक्रम में बीपीओ, सहायक अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखा सहायक, जिले के रोजगार सेवकों ने भाग लिया़ मनरेगा कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने पर 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है़ इसके पूर्व 11 नवंबर को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री का घेराव, 26 नवंबर से 28 नवंबर तक सांकेतिक हड़ताल करने को कहा
गया है.
क्या है मांगें
मनरेगा कर्मियों की सेवा 60 वर्ष करने, छठा वेतन आयोग के निर्देश पर मानदेय को वेतनमान में परिवर्तित कर ग्रेड पे के साथ 85 प्रतिशत भुगतान करने, सेवा शर्त नियमावली तैयार कर स्वास्थ्य बीमा, इपीएफ, अवकाश, आयु सीमा में छूट, कलमबद्ध प्रोन्नति व मृतक कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी देने आजि मांग शामिल है.
ये थे उपस्थित
धरना में प्रमंडलीय सचिव प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार पासवान, श्रीतम कुमार, गोपाल प्रसाद यादव, अनिल शर्मा, सुशील करकेटा, संगठन मंत्री असेश्वर प्रजापति, राजेश शर्मा, मो अजहर, राकेश रंजन, बिरेंद्र प्रसाद, विवेक गुप्ता, विवेक सिंह, महेंद्र ठाकुर, गीता कुमारी समेत कई लोग शामिल थ़े.