Advertisement
दूसरे दिन 341 नामांकन
चतरा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को कुल 342 लोगों ने नामांकन परचा भरा. जिला परिषद के 16, मुखिया के 108, पंस सदस्य के 87 व वार्ड सदस्य के लिए 130 लोगों ने नामांकन किया़ वहीं जिला परिषद पद के लिए इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर व पत्थलगड्डा के लिए 16 लोगों […]
चतरा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को कुल 342 लोगों ने नामांकन परचा भरा. जिला परिषद के 16, मुखिया के 108, पंस सदस्य के 87 व वार्ड सदस्य के लिए 130 लोगों ने नामांकन किया़ वहीं जिला परिषद पद के लिए इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर व पत्थलगड्डा के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया़
इटखोरी में मुखिया पद के लिए 37, वार्ड सदस्य 50, पत्थलगड्डा में मुखिया के 19, वार्ड सदस्य के लिए 19, गिद्धौर में मुखिया के लिए 10 व वार्ड सदस्य के लिए 17, मयूरहंड में मुखिया के लिए 29 व वार्ड सदस्य के लिये 58 लोगों ने नामांकन किया़
पत्थलगड्ड व गिद्धौर के पांच लोगों ने जिप सदस्य के रूप में विकास भवन में डीआरडीए डॉयरेक्टर ज्योत्सना सिंह के समक्ष नामांकन किया़ वहीं इटखोरी व मयूरहंड के लिए 11 लोगों ने अपर समाहर्ता इंद्रदेव मंडल के समक्ष परचा भरा़ पत्थलगड्डा से जिला परिषद सदस्य के लिए अनीता देवी, सुनीता देवी, गिद्धौर से बालेश्वर कुशवाहा, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल व रामवृक्ष प्रसाद यादव ने परचा दाखिल किया है़ वहीं इटखोरी के परमेश्वर दांगी, भरत साव, दीपक कुमार अग्रवाल, दीपक कुमार, मित्रजीत साव व दिलीप साव ने नामांकन किया़
मयूरहंड से मालती देवी, रीना देवी, पार्वती देवी, गुंजन देवी व खुशबू देवी ने नामांकन पर्चा भरा़ वहीं इटखोरी प्रमुख ऋषिबाला ने निर्वाची पदाधिकारी राजेश प्रजापति के समक्ष पंस सदस्य के लिए नामांकन किया़
पत्थलगड्डा से मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए 19-19 नामांकन : पत्थलगड्डा. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में मुखिया के लिए 19 व वार्ड सदस्य के लिए 19 लोगों ने नामांकन किया़ निर्वाची पदाधिकारी अविनाश पुरनेंदु ने बताया कि मुखिया के लिए बरवाडीह पंचायत से पांच, सिंघानी से पांच, नोनगांव व मेराल से चार-चार व नावाडीह से एक व्यक्ति ने नामांकन किया है़
बरवाडीह से रेणु देवी, ललिता देवी, गीता देवी, ललिता देवी, संगीता देवी, सिंघानी से कुसुमलता कुशवाहा, अनुपमा कुमारी, राधिका देवी, पूनम देवी, कैलाश देवी, नोनगांव से रामनरेश दांगी, कुमारी संगीता सिन्हा, सतीश कुमार, पूनम देवी, मेराल से प्रेम गंझू, सुनील गंणू, नागेश्वर गंझू, अंजना देवी व नावाडीह से मुनीलाल दांगी ने मुखिया के लिए नामांकन किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement