जोरी : करमाली गांव की सविता (काल्पनिक नाम) ने राज मिस्त्री मो नसीम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उन्होंने नसीम के खिलाफ वशिष्ट नगर थाना में मामला दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस को बताया कि आठ-नौ माह पूर्व मैंने नसीम के साथ रेजा का काम शुरू किया था.
इस दौरान नसीम ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. वह गर्भवती हो गयी. शुक्रवार को काम के दौरान उसने बच्चे को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गयी. उन्होंने नसीम पर कार्रवाई की मांग की.
तीन को भेजा जेल :
गिद्धौर : पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंदिरा आवास योजना में धोखाधड़ी के आरोप में कुबरी निवासी अजरुन यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं वारंटी बारीसाखी निवासी सुधी भुइयां व सोबरन भुइयां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.