– पत्थर को कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजा जा रहा है
– एक वर्ष पूर्व पत्थर लदे ट्रक को जोरी पुलिस ने पकड़ा था
चतरा : जोरी के कसियाडीह व एदला जंगल से फेल्सपर व क्वाट्र्ज पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है. पत्थर उत्खनन कर इसकी तस्करी की जा रही है. पत्थर को बांग्लादेश भेजा जा रहा है. जोरी से डोभी जीटी रोड होकर कोलकाता के बाद बांग्लादेश भेजा जाता है.
हर रोज सौ टन से अधिक पत्थर की तस्करी हो रही है. 10 चक्का ट्रक से पत्थर की तस्करी की जा रही है. पत्थर के उत्खनन में करीब दो सौ लोग लगे हैं. इसमें मजदूरों को मजदूरी के रूप में दो सौ से लेकर ढाई सौ रुपये दी जाती है. एक वर्ष पूर्व पत्थर लदे ट्रक को जोरी पुलिस ने पकड़ा था. ट्रक पर 20 टन क्वार्टज पत्थर लदा था.
विभाग की भी मिलीभगत
पत्थर की तस्करी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है. इसके बदले उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है. क्षेत्र में पड़ने वाले थाना को प्रत्येक ट्रक के हिसाब से पैसा मिलता है.
कोलकाता के माफिया सक्रिय: फेल्सपर व क्वार्टज पत्थर की तस्करी में कोलकाता के माफिया सक्रिय है. तस्करी करीब तीन–चार वर्षो से की जा रही है. अब तक लाखों रुपये के पत्थर की तस्करी की जा चुकी है. तस्कर स्थानीय लोगों से संपर्क कर कौड़ियों के भाव पत्थर की खरीदारी कर बाहर ले जाकर ऊंचे दाम में बेचते हैं.
क्या कहते हैं डीएफओ : डीएफओ एके मल्होत्र ने कहा कि अवैध पत्थर उत्खनन की जानकारी नहीं है. वन क्षेत्र पदाधिकारी को भेज कर मामले की जानकारी लेंग़े साथ ही तस्करी में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
वन विभाग ने सूचना नहीं दी : एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि यह मामला वन विभाग का है. वन विभाग द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी है. यदि विभाग सूचित करता है, तो तस्करों को पकड़ा जायेगा. एसपी ने उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले थाने द्वारा पैसा लिये जाने की बात को निराधार बताया.